Tuesday, May 26, 2020

Bihar Board 10th result declared: Bihar Board 10th Results 2020 | Bihar Board 10th topper name, click here for details, himanshu bihar topper | 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 96.2 फीसदी नंबर के साथ हिमांशु बने बिहार टॉपर, 80.59 फीसदी छात्र सफल

Bihar Board 10th result declared: Bihar Board 10th Results 2020 News Updates | Bihar Board 10th topper name, click here for details, himanshu bihar topper | 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 96.2 फीसदी नंबर के साथ हिमांशु बने बिहार टॉपर, 80.59 फीसदी छात्र सफल

  • इस साल 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख, 29 हजार और 393 छात्र हुए शामिल
  • 1368 परीक्षा केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी तक आयोजित हुई थी 10वीं बोर्ड परीक्षा

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार दोपहर को जारी कर दिया। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। 80.59 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। हिमांशु राज 481 अंक (96.20%) लाकर बिहार टॉपर बने हैं। परीक्षा में कुल 1204030 विद्यार्थी पास हुए, जिनमें से 613485 छात्र और 590545 छात्राएं हैं। परीक्षा में 8059 फीसदी छात्र पास हुए, सिर्फ चार छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हैं। रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर जारी किया गया। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। दरअसल, 10वीं बोर्ड का परिणाम मार्च के अंत तक घोषित किया जाना था। देशभर में कोरोना की वजह से बने हालातों के कारण परीक्षा परिणाम आने में इतनी देरी हुई। 

17 से 24 फरवारी के बीच हुई परीक्षा

लंबे समय से नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebinraneteredu.in, biharboardonline.bihar.gov.in और bsebbihar.com पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2020 देख सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख, 29 हजार और 393 छात्र शामिल हुए थे। इसके लिए राज्य भर में 1368 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 24 फरवरी तक 10वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। 

ऐसे देखें रिजल्ट

12वीं का रिजल्ट जारीपिछले साल के आंकड़ो पर नजर डाले तो बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट में पिछले साल 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। जबकि साल 2018 में बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। लेकिन इस साल बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, राज्य में 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया गया था, जिसमें 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 

बिहार मैट्रिक के टॉपर्स के नाम

टॉपर का नामअंकरोल नंबर
हिमांशु राज4812000479
दुर्गेश कुमार4802000371
शुभम कुमार4782000119
राजवीर4782000385
जूली कुमारी4782000198
सानू कुमार4772000463
मुन्ना कुमार4772000110
नवनीत कुमार477 2000292
रंजीत कुमार गुप्ता4762000571
अंकित राज4752000097
स्तुति मिश्रा475

No comments:

Post a Comment